मालीनगर पंचायत में मोबिलाइजर कार्यकर्ता सरिता कुमारी के द्वारा दिया गया ट्रेनिंग



समस्तीपुर :

 समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मालीनगर पंचायत के पंचायत भवन पर जागृति प्रयोजना के तहत सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्री मेंबर का ट्रैनिंग आयोजित किया गया जिसमें एनटीडीएस मोबिलाइजर कार्यकर्ता सरिता कुमारी के द्वारा ट्रैनिंग दिया गया साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा किया गया जैसे- फाइलेरिया कैसे होता है? उपचार क्या है? बचाव क्या है?

 


फइलेरिया बीमारी मादा क्यूलएप्स मच्छर के काटने से होता है इसका प्रारंभिक लक्षण गिल्टी होना, दर्द, ठंड के साथ बुखार आना, सूजन होना है एवं फाइलेरिया के बचाव के लिए एमडीए दवा डीईसी एल्बेंडाजोल उम्र के अनुसार खाना चाहिए जैसे 

2 - 5 वर्ष  1 DEC 1 एल्बेंडाजोल

6-14 वर्ष 2 DEC 1 एल्बेंडाजोल

15- से उपर वाले 3 DEC 1 एल्बेंडाजोल 

यह दवा गंभीर रूप से बीमारी वाले को नहीं खाना

कुष्ठ रोग क्या है

कुष्ठ रोग भी एक आम बीमारी है जो माइक्रोबैक्टेरियम लिपरी जीवाणु से होता है जो मुख्यतः साँस के द्वारा अंदर फैलता है प्रारंभिक लक्षण है - चमड़ी पर दाग, दाग में सूनापन, दाग तंम्बे या बदामी कलर का होता हैंl इसका उपचार है एमडीटी है इसके साथ साथ अन्य और बीमारी जैसे कालाजार, चिकनगुनिया, डेंगू, कुत्ता काटना, सांप काटना, खुजली इत्यादि का विस्तारपूर्वक चर्चा किया गयाl  इसके साथ ही हाइड्रोसिल ऑपरेशन के बारे में भी बताया गया सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर में फ्री ऑपरेशन का व्यवस्था किया गया है इच्छुक व्यक्ति प्रभावित व्यक्ति खाली पेट में आकर सोमवार से शनिवार तक जांच होती है फिर ऑपरेशन हो जाएगा फइलेरिया से प्रभावित व्यक्ति, कुष्ठ से प्रभावित व्यक्त्त  कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर अपना नाप देकर निशुल्क चप्पल प्राप्त कर सकते हैं l मौके पर पंचायत सचिव सुबोध कुमार राय, ग्राम कचहरी के सरपंच प्रतिनिधि, मुखिया प्रतिनिधि, विकास मित्र प्रमोद राम, वार्ड सदस्य मनोज कुमार, अरविंद कुमार, टुनटुन वर्मा, रविंद्र कुमार, लिब्रा सोसाइटी के सदस्य आरती कुमारी आदि लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments