सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए बसें गंगटोक ( सिक्किम ) के लिए एजाज का हुआ चय

 सीमावर्ती क्षेत्र युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए बसें गंगटोक ( सिक्किम ) के लिए समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के मो० एजाज का हुआ चयन हुआ ।

नेहरू युवा केंद्र संगठन  युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाली स्थिति में सीमावर्ती क्षेत्र के युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए बिहार के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए जाना है जिसमें बिहार से 10 युवा प्रतिभागी का चयन हुआ है जिसमें समस्तीपुर जिला के एकमात्र युवा  कल्याणपुर प्रखंड के मो० एजाज का चयन हुआ है  उपरांत नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी श्री अमित कुमार एवं नमामि गंगे समस्तीपुर के जिला परियोजना पदाधिकारी श्री नीरजेश कुमार ने मो० एजाज को शुभकामनाएं व्यक्त किया।



 उज्जवल भविष्य की कामना किया, वही  कल्याणपुर प्रखंड खुशी का लहर एजाज के घर और बाहर वाले से बधाई मिल रही है बिहार एनजीओ संघ के सचिव श्री संजय कुमार बबलू ने बताया कि एजाज की जितनी भी सराहना किया जाए वह कम है एजाज हमेशा समाज के प्रति अपनी सेवा देते रहें और बहुत ही सौभाग्य की बात है कि एजाज का चयन हुआ है इसके लिए एजाज को  ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं एकता मंडल मंडल सैदपुर के मुख्य संरक्षक दिलीप कुमार पासवान ने भी शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि एजाज मंडल के संस्थापक भी है और एजाज भारत सरकार की जो योजना है वह गाँव गाँव तक हमेशा पहुंचाते रहा है और लोगों को लाभ दिलाते रहता है एजाज के बारे में जितना भी कहा जाए कम है कि ऐसे बिहार का नाम रोशन करते रहे अपने प्रखंड और अपने शहर का भी नाम रोशन करें बधाई देने वाले जय प्रकाश कुमार, प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक पूसा रोशन कुमार, अंकित कुमार, आयुष कुमार ,राजा कुमार, मो० यासीन, नवीन कुमार रजक, आदि लोगों ने दिया

Post a Comment

0 Comments