सावन का महीना अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. ऐसे में जगह-जगह सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सावन को हरियाली का महीना माना जाता है. इस महीने जमकर बारिश होती है, जिस वजह से धरती हरी भरी हो जाती है. इसलिए सावन महीने में हरे रंग का बड़ा महत्व है. इस महीने जगह-जगह सावन महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
इसी क्रम में राजधानी पटना के औरम के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित में रविवार को इलाके की महिलाओं द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. रविवार को पटना में आयोजित सावन महोत्सव में संगठन से जुड़ी हुई प्रदेश भर से लगभग 300 महिलाओं ने हिस्सा लिया । मौजूद सभी महिलाएं खूब जम कर नाच गा कर सावन का स्वागत किया। बैठक में संगठन की संरक्षक वंदना भारती की अगुवाई में पूरे प्रदेश से आये महिलाओं द्वारा एक से एक प्रस्तुत दी गयी।मौजूद तमाम महिलाओं के बीच कई तरह की प्रतियोगिता भी करवाई गई।
जिसमें सावन क्वीन का खिताब प्रियंका सिन्हा के हाथ रहीं। सावन क्वीन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर प्रियंका पवन और तीसरे स्थान पर प्रतिमा गुप्ता रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में मेयर सीता साहू कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया।
0 Comments