फाइनल में विकास 11 ने आरआर फाइटर को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा

 कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर पंचायत  खेल मैदान में   स्व.मंटू सिंह स्मृति कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया।  विकास 11 व आरआर फाइटर के बीच खेला गया।

जिसमें आरआर फाइटर की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर के मैच में 19.4 ओवर में ऑल आउट होकर 156 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने हुए विकास 11 ने 16 ओवर में ही 5 विकेट पर 160 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

विकास 11 की ओर से चंदन चक्रवर्ती ने 39 गेंदों में 67 रन बनाए।जिसके लिए उसे मैन ऑफ द मैच दिया गया।विजेता टीम विकास 11 को टूनामेंट के आयोजक सह मालीनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह ने कप  व 31000 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया।वही उप विजेता को ट्रॉफी व 15 हजार रूपए की नगद पुरस्कार दिया गया।मौके पर देवपार मुखिया अनिल राय,जय कृष्ण ठाकुर,शशि शंकर ठाकुर, विकास वर्मा,सौरव ठाकुर,गौरव ठाकुर,कुंदन ठाकुर,सन्नी ठाकुर, मो.एजाज आदि मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments