तेजस्वी का बड़ा दावा : 2021 में फिर से होगा विधानसभा चुनाव

 PATNA -  विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई आरजेडी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में अगले साल यानी 2021 में मध्यावधि चुनाव होंगे l


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ें और जनता का हमे भरपूर समर्थन भी मिला l हम चुनाव लड़े ही नहीं हम चुनाव जीते भी l एक तरफ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और बिहार सरकार अधिकारी मीडिया थी. दूसरी तरफ आपलोग थे.पिताजी की गैर मोजुदगी में हम चुनाव लड़ेl किसी को उम्मीद नही थी कि हम इतनी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे l लाख छल कपट के बाद भी हमारा प्रदर्शन वेहतर रहा l


तेजस्वी ने दावा किया है कि साल 2021 में फिर से विधानसभा चुनाव होंगे l उन्होंने आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहने को कहा हैl बीते चुनाव में मिली हार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसी भी कीमत पर पार्टी हार के जिम्मेदार कारणों पर एक्शन लेगीl  तेजस्वी ने कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें पार्टी हीत में हर फैसला लेने की पूरी छूट दे दी हैl





तेजस्वी ने कहा कि पार्टी मजबूत होगी तो सब का भला होगाl सब मजबूत होंगेl  इसलिए सब से अपील करेंगे कि आप लोग अपने मतभेद मिटा कर पार्टी हिट में काम करें और ईमानदारी से अपने फीड बैक देंl पहला और दूसरा चरण  ठीक हुआ लेकिन तीसरा चरण ठीक नहीं हुआ l जहां थर्ड फेज में चुनाव हुए, वहां क्या दिक्कत हुई, क्या गड़बड़ी हुई l वहां के लिए अलग से समय सीमा तय कर उसकी समीक्षा की जाएगी l

Post a Comment

0 Comments