बिहार में रविवार इस सर्दी में सबसे ठंडा दिन है। शनिवार को भी ठंड का कहर चरम पर रहा। राज्य के 26 जिले शीतलहर से ठिठुर रहे हैं। सर्दी में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी इसी दर्द को समझते हुए इनर व्हील शिवलजा क्लब महिला नुपूर प्रसाद सामाजिक संस्था ने संपन्न लोगों के कंबल बांटे और गरीबों में बांटने का काम किया है। वह सराहनीय कदम है। हम सभी को गर्म कंबल का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। यह बात रविवार को नेपालीनगर के पीछे झोपड़ पट्टी में गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष नुपूर प्रसाद ने कही।
0 Comments