महात्‍मा गांधी सेतु पर चलती बस में लगी आग, पटना-हाजीपुर के बीच गंगा पुल पर हादसा

 


 Patna News: पटना और हाजीपुर के बीच गंगा पर बने महात्‍मा गांधी सेतु पर रविवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते बचा। महात्मा गांधी सेतु पर रविवार को सुबह करीब 10 बजे दुर्घटना के बाद बस में आग लग गई। सेतु के पाया नंबर 37 के निकट यह घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाने के पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बस में सवार लोगों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। एक अन्‍य हादसे में एक साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हादसे के बाद पुल की एक लेन पर सड़क जाम है।

मिली जानकारी के अनुसार, महात्मा गांधी सेतु की पूर्वी लेन पर रविवार की सुबह हुई दो सड़क हादसे में एक साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। सूचना पर पहुंची गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने जख्मी को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि दूसरे हादसे में एक बस धू-धू कर जल गई। इस घटना में बस पर सवार पर सभी यात्र‍ियों ने किसी तरह जान बचाई। घटना की सूचना पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान सेतु का एक लेन घंटो जाम रहा।


घटना के संबंध में बताया गया है कि मुजफ्फरपुर से पटना जा रही एक बस ने सेतु के पाया नंबर 19 के निकट एक साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। इस घटना में साइकिल सवार सेतु पर से उछल कर पैदल पथ पर गिर कर लटक गया। सेतु पर गुजर रहे यात्रियों ने किसी तरह उसे निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।

वही दूसरी घटना सेतु के पाया नंबर 37 पर घटी। जब मुजफ्फरपुर से पटना जा रही एक बस अचानक धू धू कर जल उठी। बस में आग लगते ही बस एव सेतु पर अफरा तफरी मच गई। बस चालक ने बस को साइड में रोक दिया। इसके बाद सभी यात्र‍ियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

Post a Comment

0 Comments