'गलियों वाला बनारस' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, दिख रहा काशी का असली रंग


सिंगर अनुराग मौर्य की आवाज में 'गालियों वाला बनारस' गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। महादेव की नगरी बनारस वैसे तो हमेशा से ही अपनी अनूठी कला संस्कृति की वजह से मशहूर है। यहां के लोग जिंदगी को बिताते या काटते नहीं, बल्कि जीते हैं। यहां की संकरी गलियां, लस्सी और पान, घाट पर बैठे नौजवान, दुकान पर राजनीति को लेकर होते चर्चे, मिट्टी के कुल्हड़ में चाय की चुस्कियां लेते लोग... बेफ्रिक, बेपरवाह। अगर आपको इस काशी को जानना है तो ये गाना जरूर देखें। इसमें वाराणसी के घाटों की खूबसूरती की झलक है। इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसे मिलियन में व्यूज भी मिल चुके हैं। इसे जितेंद्र सिंह तंवर द्वारा निर्मित और विमलेश्वर प्रसाद द्वारा निर्देशित किया गया है। इसे जुहैब खान ने लिखा है और उर्मिला वरु ने संगीतबद्ध किया है। इसे देखकर आपको लगेगा कि आप शिव की नगरी बनारस में ही हैं।

Post a Comment

0 Comments