बुक बैंक सह निःशुल्क पाठशाला ने मनाया बाल दिवस

 


आज पूरा भारत , देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस मना रहा है वही आज समस्तीपुर जिला का इकलौता स्थाई बुक बैंक जो विभूतिपुर प्रखंड के नरहन गांव में स्थित है हालांकि पूरे जिला सहित बिहार में आपका बुक बैंक नाम से विख्यात है  जो निरंतर 2 अक्टूबर 2020 से लगातार निःशुल्क जरूरतमंद बच्चो को निःशुल्क बुक देती आ रही है और साथ ही निःशुल्क पाठशाला का संचालन कर रही है  उसी पाठशाला के बच्चो के बीच बाल दिवस मनाया | 

बच्चो में मिठाई , कॉपी , कलम , पेंसिल बांट कर शिक्षा के लिए बेहतर संदेश पेश किया है , मौके पर टीम के सदस्य और पेंटिंग के शिक्षक गुलशन सर , धीरज सर , राजू सर ने संबोधित करते हुए  बच्चों को बाल दिवस क्यों मनाया जाता है और पढ़ाई की जरूरत क्यों है जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए , इंशानियत क्या है , देश कैसे बढ़ेगा  इन सभी बातों से बच्चों को अवगत करवाया  टीम के संस्थापक पांडव कुमार राय  ने जानकारी दिया की टीम कोर मेंबर के आर्थिक सहयोग से चलता है आगे भी ऐसे ही निःशुल्क पाठशाला केंद्र खोलने की तैयारी में जुड़े हुए है पूरे विभूतिपुर में 20 से जायदा निःशुल्क पाठशाला खोलने की योजना टीम की है | वहीं टीम ने सभी युवा और अभिभावक से सहयोग करने की अपील की है |

Post a Comment

0 Comments