बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थी को बेरहमी से पीटे जाने के मामले में अब लाठीमार ADM केके सिंह पर गाज गिर गई है l नीतीश सरकार ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है l केके सिंह को अब सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है l
वीडियो वायरल होने के बाद नीतीश सरकार की जमकर आलोचना हुई थी जिसेक बाद राज्य सरकार ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे l
केस की जांच पूरी होने के बाद ADM लॉ एंड आर्डर केके सिंह को शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी चलाने और तिरंगे का सम्मान न करने के मामले में हुई जांच में दोषी पाया गया था जिसके बाद मंगलवार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया l
जांच में दोषी पाए जाने के बाद पटना के डीएम ने तत्कालीन एडीएम केके सिंह से 7 दिन के अंदर जवाब मांगा था l जिस अनिसुर रहमान पर एडीएम केके सिंह ने लाठियां बरसाई थी वो प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य CTET और BTET परीक्षा क्वालिफाई कर चुके हैं l हालांकि सरकार इस श्रेणी में 3 साल से नौकरी नहीं दे रही l ये अभ्यर्थी प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे l
बता दें कि अनिसुर रहमान नौकरी और पीटने वाले अधिकारी केके सिंह को पद से हटाए जाने की मांग को लेकर स्वतंत्रता दिवस के दिन से ही भूख हड़ताल पर बैठ गए थे l उन्होंने सरकार से कहा था कि उन्हें या तो नौकरी दी जाए या फिर मौत मिले l
बता दें कि पटना में जब 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थी विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान अभ्यर्थी अनिसुर रहमान को एडीएम केके सिंह ने लाठी लेकर बेरहमी से पीटा था l
इस दौरान अनुसर रहमान के हाथों में तिरंगा था लेकिन फिर भी केके सिंह उसे पीटते रहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था l
0 Comments