मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना अंतर्गत बंदरा ओपी के बदही चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 3 लाख रुपये लूटने गए । इसपर संचालक अपराधियो से भिड़ गए। किसी तरह लुटे गए रुपये को वापस लिया। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी कर दी। इसमे वह बाल बाल बच गए।
घटना के दौरान अपराधियों व संचालक के बीच जमकर मारपीट भी हुई। अपराधियो ने पिस्टल के बट से मारकर उनका सिर भी फोड़ दिया। हालांकि, किसी तरह उन्होंने दो अपराधियो को धर दबोचा। जबकि, भाग रहे तीसरे अपराधियो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। आक्रोशितों में उसे अधमरा कर दिया। पीड़ित सीएसपी संचालक पियर चौक निवासी दिलीप चौधरी है।
उन्होंने बताया कि हथियार के बल पर अपराधियो में उनसे रुपये लूटलिए थे। लेकिन, वे किसी तरह अपराधियो के बाइक की चाबी निकाल लिए। ताकि वे भाग नही सके। लूट में सफल नहीं होनेपर अपराधियो ने पिस्तौल के बट से सिर पर हमला कर दिया।पीड़ित ने बताया कि वे नित्य की भांति तीन लाख रुपये लेकर बंदरा से पियर आ रहे थे। इसी दौरान बदही चौर में बाइक सवार हथियार से लैस तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल रोक कर लूटने का प्रयास किया। एक राउंड गोली चलाई। जिसमें वे बाल बाल बच गए। हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे।
इस दौरान एक अपराधी एक दंपति से बाइक छीनकर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन, वह ले नही सका। भागमे के क्रम में उन्होंने दौड़कर दो अपराधी को पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्तौल (देसी कट्टा) एक गोली बरामद हुआ। इधर घटना की सूचना पर पियर थाना समेत आसपास के कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल की छानबीन की। वही भागे तीसरे अपराधी को घटना स्थल से तीन किमी दूर बैंगरा गाँव से ग्रामीणों ने पकड़ लिया। तीनों अपराधी का इलाज बंदरा स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है। मौके पर डीएसपी पूर्वी पहुँचकर जांच कर रहे हैं। सकरा,मुशहरी, गायघाट, बेनीबाद, बोचहा, हत्था पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।
अपराधी की पहचान समस्तीपुर जिला के खानपुर निवासी चांद बाबु, पूसा के, मोहम्मद साहिल, मालीनगर के जितेंद्र, राजेश और श्याम के रूप में की गई
0 Comments