बिहार की महिला कॉन्स्टेबल जो 7 महीने के बच्ची की माँ है बनने जा रही डीएसपी

 

 बड़ी शिद्दत से कोई चीज चाहो तो पूरी कायनात आपको वो चीज दिलाती है। ऐसा ही हुआ है बिहार में.. बिहार के बेगूसराय जिले के पुलिस लाइन में तैनात बिहार पुलिस की कॉन्स्टेबल बबली कुमारी ने सफलता, हासिल कर दिखा दिया कि जहां चाह है वहाँ राह है। सात महीने की बच्ची की मां बबली कुमारी ने कॉन्स्टेबल से डीएसपी तक का सफर तय कर लिया है। बबली कुमारी बिहार लोक सेवा आयोग में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बनने जा रही हैं।

बबली जो एक बच्चे की मां है, ने अपनी ड्यूटी और पारिवारिक दायित्वों का पालन करने के साथ-साथ पढ़ाई भी करती रहीं। उसकी मेहनत रंग लाई और बबली ने बीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर डीएसपी के लिए क्वालीफाई किया। बबली बताती हैं कि उनकी शादी 2013 में हुई थी। साल 2015 में उन्हें कांस्टेबल की नौकरी मिली।


बोध गया के भागलपुर निवासी रोहित कुमार की पत्नी बबली ने 2015 में खगड़िया में बतौर कांस्टेबल सेवा की शुरूआत की थी। वर्तमान में वह पुलिस लाइन बेगूसराय में पदस्थापित हैं। एसपी कार्यायल में एसपी ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दिया।

बबली ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी। इस वजह से साल 2015 में कांस्‍टेबल की नौकरी ज्‍वाइन की थी। नौकरी के साथ पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही थी। मेंस एग्जाम क्लियर नहीं हो रहा था। इस बार मेंस की तैयारी के लिए पटना गई। वहीं रहकर तैयारी शुरू कर दी। इसमें घरवालों का भी पूरा सहयोग रहा। खुद की मेहनत और परिवार के सहयोग से यह सफलता म‍िली है। एग्जाम क्लियर कर बहुत अच्छा लग रहा है। मेंस परीक्षा के दौरान बबली गर्भवती थी। मगर उसने तैयारी नहीं छोड़ी और मेहनत रंग लाई।

Post a Comment

0 Comments