हवाई जहाज में बैठकर बच्चे अब भरेंगे शिक्षा की उड़ान।



जी हां, सही सुना आपने। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिवैसिंहपुर, मोइनुद्दीननगर, समस्तीपुर में खुला एक अनोखा पुस्तकालय जो है एक हवाई जहाज जैसा। 

विद्यालय के प्रधान मेघन साहनी जी ने टीचर्स ऑफ बिहार को बताया कि वह इस अनूठे पहल पर काफी महीनों से काम कर रहे हैं। श्री साहनी ने कहा कि "बच्चों को हवाई जहाज बहुत पसंद है कई बच्चे पढ़ने पढ़ाने के क्रम में हवाई जहाज में बैठने की इच्छा जता चुके थे।


 मेरे मन में विचार आया कि क्यों ना स्वयं के कोष से विद्यालय में ही एक हवाई जहाज पुस्तकालय बनाया जाए जहां बच्चों को हवाई जहाज में बैठने का मजा भी आएगा और वहां बैठकर आनंद के साथ पुस्तकों को पढेंगे भी। आज मेरा यह सपना पूरा हो गया और आज मेरे विद्यालय में पहला हवाई जहाज पुस्तकालय बनकर तैयार है।" अब बिहार के विद्यालय भी कई तरह के अनूठे प्रयोग कर रहे हैं और पूरे देश को बता रहे हैं कि बिहार अब किसी से कम नहीं।


इस नवाचारी प्रयोग पर टीचर्स ऑफ बिहार परिवार के तरफ से मेघन साहनी और पूरे विद्यालय परिवार को अशेष शुभकामनाएं💐

Post a Comment

0 Comments