नागपुर में अब इडली के साथ हुई छेड़छाड़, सफेद को काली कर थाली में परोसा- नेटीजंस ने कहा- ‘प्लीज बंद कर।

 


 वीडियो को विवेक और आयशा नाम के नागपुर के फूड ब्लॉगर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।सोशल मीडिया (Social Media) पर आज कल फूड कॉम्बिनेशन (Food Combination) का ट्रेंड (Trendy Video) चल रहा है। यह वीडियो किसी और चीज़ का नहीं बल्कि सबकी पसंद और फेमस साउथ इंडियन डिश इडली (South Indian Dish Idli) का है। इंटरनेट की दुनिया में अब इडली के साथ कुछ ऐसा क्या जा रहा है, जिसे देखकर यूज़र्स भड़क गए हैं। दरअसल, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स इडली बना रहा है होता है। अब आप सोच रहे होंगे की इसमें कौन सी बड़ी बात है, लेकिन बड़ी बात ये है कि शख्स काली इडली (Black Idli) बना रहा है। जिसे डिटॉक्स इडली (Detox Idli) का नाम दिया गया है।इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, नागपुर के वॉकर स्ट्रीट पर ऑल अबाउट इडली नाम की जगह पर काली इडली (Black Idli) मिलती है। “ब्लैक इडली! यह एक डिटॉक्स इडली है। साथ ही ये भी बताया गया है कि ये इडली गर्भवती महिलाओं के लिए नहीं है,” इस वीडियो के वायरल होते ही लोग इसे देखकर काफी गुस्सा हुए हैं। नेटिज़न्स की नाराजगी कमेंट बॉक्स में साफ़ देखी जा सकती है। इन्हीं में से एक यूजर ने कहा, “भाई, कृपया इडली को परेशान करना बंद करें। इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक आदमी स्टीमर प्लेट पर भूरे-काले इडली बैटर डाल रहा है। फिर उन्होंने इडली को पकाने के लिए छोड़ दिया और बाद में उन्हें एक प्लेट में परोस दिया। इसके बाद, उन्होंने पकी हुई इडली के ऊपर थोड़ा घी डाला और ऊपर से मसाला छिड़ककर नारियल की चटनी के साथ सर्व कर दिया।

Post a Comment

0 Comments