लगातार बारिश और बाढ़ के कारण हजारों हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद, परेशानी में किसान

 


मुजफ्फरपुर, बांद्रा : बिहार में  इस बार मॉनसून समय से पहले पहुंच गया. मॉनसून के पहुंचने के बाद राज्य में कई दिनों तक जमकर बारिश हुई. खासकर उत्तर -पश्चिम बिहार में अन्य इलाकों के अपेक्षा अधिक वर्षा हुई l इस वजह बिहार के कई जिलों में बाढ़ आ गया जिसमें मुजफ्फरपुर जिला के बांद्रा प्रखंड अंतर्गत तेपरी पंचायत के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिसमें कई हेक्टेयर में लगी  फसल तबाह हो गई है.

मॉनसून की तरह बाढ़ भी समय से पहले आई

किसानों का कहना है कि समय से पहले मॉनसून के दस्तक देने से अच्छी बारिश हुई, जो धान और मक्के की फसल के लिए लाभप्रद साबित हुई. इस बारिश से किसानों को उम्मीद थी कि इस बार अच्छी पैदावार होगी. लेकिन लगातार  बारिश होने और बाढ़ के कारण लगी  फसल पानी में डूब गई.



लगातार दो साल से हो रहा नुकसान

पिछले साल आई बाढ़ के कारण भी यहां के किसानों को भारी नुकसान हुआ था. कई महीनों तक यह क्षेत्र पानी में डूबा रहा, जिससे कई प्रकार की फसल पूरी तरह तबाह हो गई l


साथ ही गांव में बाढ़ आ जाने यहां के लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कुछ लोगों के घरों में पानी आ जाने से घर भी छोड़ना पाड़ा है लेकिन अभी तक सरकार के तरफ से कोई भी सहायता नहीं मिली है जिसके कारण लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है l


Post a Comment

0 Comments