आज नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फिट इंडिया के मुहिम के अंतर्गत साइकिल रैली निकाला गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूसा प्रखंड के अंचलाधिकारी संतोष श्रीवास्तव थानाअध्यक्ष कामेश्वर शर्मा एवं जिला युवा अधिकारी अमित कुमार संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार ने किया
इस कार्यक्रम में पूसा प्रखंड एवं कल्याणपुर प्रखंड के पंचायतों से लगभग तीन सौ से ऊपर युवाओं मंडल के सदस्यों अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने बताया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने स्वयंसेवक एवं युवा मंडल और युवती मंडल के सदस्यों के माध्यम से कोविड-19 से बचने के लिए पूरे देश में 7 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यह मुहिम चला रहा है और इसका हिस्सा आप सब भी है फिट रहना बहुत जरूरी है और उन्होंने कहा फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज हर एक इंसान के लिए जरूरी है
एकता युवा मंडल सैदपुर, युवा शक्ति मंडल मालीनगर, शहीद कारगिल अमित सिंह युवा मंडल हरपुर महमदा, जय जवान जय किसान युवा मंडल हरपुर पूसा, लक्ष्मीबाई युवती मंडल विष्णुपुर बथुआ आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम पूसा सैदपुर पुल से चलकर हरपुर महमदा, महमदपुर देवपार होते हुए डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के प्रतिमा स्थल होते हुए गोराई घाट पर संपन्न हुआ हरपुर महमदा पंचायत के मुखिया गीता देवी ने फिटनेस के प्रति युवाओं को जागरूक किया मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संदीप कुमार, राजीव रंजन ,रवि रौशन कुमार, युवा मंडल के अध्यक्ष अजय कांत भूषण, मोहम्मद एजाज, राजकुमार, पप्पू पांडे, मालिराम शर्मा, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे
0 Comments