मनोज कुमार साह की रिपोर्ट
पटना (Bihar) । बिहार में आज नीतीश कुमार की सरकार फिर से बन गई है। उनके मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। जिन्होंने आज अपना शपथ ग्रहण कर लिया। बता दें कि वो इस बार सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। जहां उनका मुकाबला आरजेडी के युसुफ सलाउद्दीन से था। लेकिन, हार गए थे। बताते चले कि आठवीं पास मुकेश साहनी राजनीति में आने के पहले बॉलीवुड में फिल्मों के डिजाइन का काम करते थे।
देवदास' और 'बजरंगी भाईजान' की भी किए थे डिजाइन
खुद को सन ऑफ मल्लाह (नाविक) कहने वाले मुकेश साहनी 8वीं पास हैं। वे बॉलीवुड में इवेंट मैनेजमेंट और हिंदी फिल्मों के लिए सेट डिजायन करते थे। उन्होंने 'देवदास' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों के लिए डिजायन का काम किया था, जिससे वो काफी लोकप्रिय हुए थे। उनकी खुद की कंपनी हैं, जिसका नाम मुकेश सिनेवर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड है। इस कंपनी को चलाने के लिए उन्होंने अपने कई रिश्तेदारों को रखा है, ताकि वह अपने राजनीतिक सपने को पूरा कर सकें।
0 Comments